छुट्टियों के तीनों दिन नपा में जमा होंगे टैक्स
भारती भूमरकर
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में शनिवार 29 मार्च, रविवार 30 मार्च एवं सोमवार 31 मार्च को ईद उल फितर के अवकाश पर भी समस्त टेक्स जमा किए जा सकेंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति को देखते हुए अवकाश के दिनों में भी कार्यालय में टैक्स जमा किए जाएंगे। समस्त बकायादार चालू एवं बकाया टेक्स नगर पालिका कार्यालय में जमा कर सकते हैं। शासन के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं को 31 मार्च 2025 के पूर्व टैक्स जमा करने पर नियमानुसार अधिभार यानी सरचार्ज में छूट प्रदान की जाएगी।