
ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी पुलिस ने बदनामी की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। बता दे की दिनांक 23.03.2025 को पीड़िता ने थाना सारणी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अजय यादव, निवासी ग्राम जमदेहीकलां, थाना बोरदेही ने उसे बदनामी की धमकी देकर कई बार जबरदस्ती दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को धमकाया कि यदि उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा।
इस शिकायत पर थाना सारणी में अपराध क्रमांक 190/25 धारा 64(2)(m), 351(3) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी सारणी श्री रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना सारणी पुलिस ने जांच शुरू की।
प्रकरण की विवेचना के दौरान थाना सारणी द्वारा एक टीम गठित कर आरोपी अजय यादव पिता प्रेमलाल यादव, निवासी ग्राम जमदेहीकलां, थाना बोरदेही को गिरफ्तार किया गया।