भाजपा ने महापर्व की तरह मनाई भारत रत्न डा.अंबेडकर की जन्मजयंती
ब्यूरो रिपोर्ट
बाबा साहब का मंत्र सिद्व कर रही भाजपा सरकार – दुर्गादास उइके
भाजपा ने महापर्व की तरह मनाई भारत रत्न डा.अंबेडकर की जन्मजयंती
बैतूल। भारत रत्न ,संविधान निर्माता डा.भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार जिला भाजपा द्वारा महापर्व की तरह लगातार दो दिनो से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। 13 अप्रेल की संध्या को भाजपा पदाधिकारीयों व जनप्रतिनिधियों ने डा.बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष साफ सफाई करते हुए दीपोत्सव मनाया वहीं जन्म जयंती पर सुबह से ही बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभी संगठनात्मक 30 मंडलो पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय पर स्थित डा.बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके ने कहा कि भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर ने शिक्षित बनो संगठित रहो और सर्घष करो का जो मंत्र दिया था वह आज भी विकसित होते भारत के रूप में सिद्व हो रहा है।
हमारी सरकार पंचतीर्थ के रूप में बाबा साहेब के स्थलो को तैयार कर रही है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार ने कहा कि भाजपा हमेशा से डा.भीमराव अंबेडकर जी के दिखाए मार्ग पर चल रही है। उन्ही की प्रेरणा से ही देश आज सामाजिक न्याय के सपने को सकार करने में समर्पित भाव से जुटा हुआ है। उनके सिद्वांत एवं आदर्श आत्मनिर्भर भारत को गति देने वाले है। इस दौरान बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि बाबा साहेब आधुनिक भारत के सच्चे हितैषी थे हमारी केन्द्र व प्रदेश की सरकार ने हमेंशा बाबा साहेब के सपनो का सम्मान किया है। जहां बाबा साहेब ने शिक्षा ली जहां दिक्षा ली उन स्थानो को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस दौरान आमला विधायक डा. योगेश पंडाग्रे ने कहा कि बाबा साहेब की जयंती पर उन्हे कोटी कोटी नमन करता हूं। उनके जीवन पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को पार्टी कार्यकर्ता समाज के अंतिम छोर तक पहुंचा रहे है। इस दौरान जिला मंत्री अतीत पंवार द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, नपाध्यक्ष पार्वती बारस्कर, जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू, जिला सहकोषाध्यक्ष दीपक सलूजा, सुनील शर्मा, मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, विकास मिश्रा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ममता मालवी,अजा मोर्चा जिला महामंत्री संतू सूर्यवंशी, तक्षित सोनारे, योगी खंडेलवाल, सावन्या शेषकर, सुनिता देशमुख, सोमती धुर्वे, आभा श्रीवास्तव, नीलम वागद्रे, वर्षा खाडे, सतीश बडोनिया, शशिकांत पिंटू महाले, गीतेश बारस्कर, पवन यादव, रवि हिराणी, महेश पंवार, कुणाल शर्मा, बाबा खडिया सहित पार्टी पदाधिकारी ,जनप्रतिनिधि बडी संख्या में उपस्थित रहे।