scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

प्री मानसून मेंटनेंस -वार्ड- 29 एवं 14 से 28 के आस-पास के क्षेत्रो में आज विद्युत आपूर्ति रहेगी प्रभावित

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

वितरण केन्द्र सारनी के अंतर्गत आने वाले 11 के.व्ही. हॉस्पिटल कॉलोनी फीडर पर  आज  दिनांक- 15.04.2025 दिन – मंगलवार को समय दोपहर 01:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक लाईन रख-रखाव हेतु प्री मानसून मेटेनेंस का कार्य किया जाने के कारण विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध रहेगी। जिससे वार्ड- 29 एवं उसके आस-पास के क्षेत्रो की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। साथ ही 33/11 के.व्ही. पुलिस चौकी उपकेन्द्र रख- रखाव हेतू मेंटनेंस का कार्य किये जाने को कारण राजेन्द्र नगर, पुराना बाजार एवं ड्रिलिंग कैम्प फीडर पर समय दोपहर – 02:30 बजे से शाम 04:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी। उक्त फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र वार्ड क्रमांक- 14 से वार्ड क्रमॉक–28 एवं उसके आस-पास के क्षेत्रो की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।