वार्ड क्रमांक-1 से 13 तक एवं बजरंग मंदिर, राजीव चौक तिगड्डा,कालीमाई सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे कल बंद रहेगी बिजली
ब्यूरो रिपोर्ट
वितरण केन्द्र सारनी के अंतर्गत आने वाले 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र पाटाखेडा, सारनी मे कल दिनॉक—–19.04.2025 दिन – शनिवार को समय सुबह 11:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक रख-रखाव हेतु प्री मानसून मेटेनेंस का कार्य किये जाने के कारण विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध रहेगी।
जिससे नगपालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक-1 से वार्ड क्रमांक-13 तक एवं बजरंग मंदिर के पास, राजीव चौक तिगड्डा एवं कालीमाई के आस-पास के क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्रो मे ग्राम- मोरडोंगरी, बाकुड, जामखोदर, डॉगवा, बैलोण्ड, गाताखेडा, जुआझर, विक्रमपुर, घोघरी, धसेड, सेमरताल, रयावाडी, खाखराढाना, बिकलई, तेंदुखेडा, खैरवानी, ढोकली, तीरभाटा, ब्रहमवाडा, लोनिया, ढकनीभाटा, मेहदीखेडा, राजेगॉव और खापा क्षेत्रो की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।