हायर सेकंडरी स्कूल चिल्कापुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
ब्यूरो रिपोर्ट
- हायर सेकंडरी स्कूल चिल्कापुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न ।
- जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं ने रोपे पौधे ।
भैंसदेही:- भैंसदेही विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चिल्कापुर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के वरिष्ठ सदस्य सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू,एसएमडीसी सदस्य लालाराम साहू,दिलीप राने,गुलाबराव चढ़ोकार, अरुण दवंडे, राजकुमार बोड़खे , पंजाबराव दवंडे छात्रावास प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती वंदना मुंडेकर, सदस्य श्रीमती यशोदा गौर,विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य वंदेश गंगारे, वरिष्ठ शिक्षक उमेश कावड़कर, खेल शिक्षक धनराज सोनी, शिक्षक श्री दवंडे,श्री जाटव, श्री मीणा, श्री निखिल,श्री धाड़से बाबूजी,श्रीमती मिश्रा मैडम, श्रीमती उईके मैडम, ओंम मानेकर, सदाशिव मरकाम,महेश बारस्कर सहित स्टाफ के अन्य शिक्षक/ शिक्षिकाएं तथा छात्र /छात्राएं व पालक गण उपस्थित थे।