scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

भैसदेही न्यायालय में किया गया योग शिविर का आयोजन

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

  • भैसदेही न्यायालय में किया गया योग शिविर का आयोजन ।
  • न्यायाधीश एवं अधिवक्ताओं ने किया योगा 

भैंसदेही:- म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल के निर्देशानुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में तहसील न्यायालय भैसदेही के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन विद्वान न्यायाधीश मान. महेंद्र सिंह मेहसन व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड भैंसदेही के मुख्य आतिथ्य में किया गया ।


न्यायालय परिसर में आयोजित योग शिविर में संजय तिवारी योग प्रशिक्षक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता भैंसदेही द्वारा शिविर में उपस्थित न्यायालयीन कर्मचारी गण एवं अधिवक्ताओं को विभिन्न योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। योगाभ्यास पश्चात् मान. न्यायधीश श्री मेहसन साहब द्वारा आज के जीवन में योग की आवश्यकता एवं महत्व को बताते हुए कहा कि हमें अपने मन को हमेशा संतुलित रखना चाहिए ।

इसी से हमारा आत्म विकास होता है जिससे जीवन में शांति और स्वास्थ्य बेहतर होता है। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष मारोतीराव बारस्कर, संघ के सचिव संतोष कुमार राठौर, उपाध्यक्ष राजेश गावंडे ,जिला बार प्रतिनिधि विनोद छितकारे,वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गेश नखाते, दिनेश कुमार कनाठे, धनराज साहू सहित अन्य अधिवक्ता गण एवं न्यायालयीन कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।