आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाए त्यौहार : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
ब्यूरो रिपोर्ट
आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाए त्यौहार : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
—–
चल समारोह में घातक हथियार पर प्रतिबंध, कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर होगी दंडात्मक कार्रवाई
—-
दुकानों के आगे सड़क तक सामान रखने वाले दुकानदारों पर होगी कार्यवाही
—-
70 डेसिबल से अधिक पर ध्वनि विस्तारक यंत्र न बजाया जाएं
—-
कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित
—-
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में शनिवार को कंट्रोल रूम में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि धार्मिक त्योहारों में किसी भी प्रकार की हिंसा न हो यह सुनिश्चित किया जाए। सभी लोग कानून व्यवस्था का गंभीरता से पालन करें, उल्लंघन करने वालों पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नवदुर्गा उत्सव 2025 के दृष्टिगत दुर्गा पंडाल समिति सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि दुर्गा पंडालों को बारिश की संभावना के दृष्टिगत बनाए, जो बिजली के तारों के नीचे ना हो। दुर्गा पंडाल में बिजली के तार उच्च गुणवत्ता के हो जिससे इलेक्ट्रिक करंट की संभावना न रहे। अग्नि से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिए फायर एक्सटिंग्विशर एवं पानी का ड्रम आवश्यक रूप से रखें। वहीं बड़े दुर्गा पंडालों, जागरण कार्यक्रमों, गरबा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाए। प्रसाद वितरण की व्यवस्था ऐसी रहे कि जिससे किसी प्रकार की आमजनों को असुविधा न हो। भंडारा स्थल पर डस्टबिन की व्यवस्था कर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे। रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहे, रोशनी की समस्या पर त्वरित निराकरण किया जाएं। प्रशासन और पुलिस के निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। कार्यक्रमों सफल आयोजन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाए। कानून व्यवस्था मजबूत रहे। कानून व्यवस्था के विरुद्ध कोई भी कार्य न हो इसका ध्यान रखें। उन्होंने दुर्गा पंडाल समिति के सदस्यों के नाम और मोबाइल नंबरों की सूची थाने में प्रदान कर रात्रि में कम से कम दो सदस्यों को सुरक्षा की दृष्टि से दुर्गा पंडाल में तैनात किए जाने के निर्देश दिए।
शासन द्वारा निर्धारित स्थलों पर ही किया जाए प्रतिमा विसर्जन
—-
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने विसर्जन की व्यवस्थाओं के बारे में नगर पालिका से जानकारी ली। उन्होंने विसर्जन के सभी स्थलों करबला, कोसमी, फिल्टर प्लांट इत्यादि पर विसर्जन कुंड की व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने समिति के पदाधिकारी से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित स्थलों पर ही प्रतिमा का विसर्जन किया जाएं। नगर पालिका को भी ताकीद किया कि विसर्जन की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रगतिरत मार्गो पर शोल्डर्स को ठीक कराए, ताकि कोई दुर्घटना न हो। मार्गो पर दुकानों की सामग्री न रखें इसका गंभीरता से पालन कराएं। मार्गो पर सामग्री रखने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएंगी।
चल समारोह में समय का भी विशेष ध्यान रखें: एसपी श्री जैन
—-
पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र जैन ने कहा कि आप लोगों के संवाद के लिए हम सदैव तत्पर हैं। संवादहीनता कि स्थिति न बने। संवाद बना रहे। आपसी समन्वय से त्योहारों का सफल संचालन किया जाएं। उन्होंने विशेष जोर दिया कि 70 डेसिबल से अधिक पर ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग न हो। नियमों के उल्लंघन पर ध्वनि यंत्रों के जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। अनुबंध के दौरान भी इस बात का विशेष ध्यान रखें। इसी प्रकार चल समारोह में समय का भी विशेष ध्यान रखें। विसर्जन के दौरान घातक हथियारों का प्रदर्शन पूर्णत प्रतिबंध रहेगा। डांडिया संचालित करने वाली संस्था कर्मचारी और सदस्यों की सूची सभी थानों में दी जाए। एसडीएम श्री अभिजीत सिंह ने बताया कि सभी आयोजक निर्धारित बिंदुओं पर एसडीएम कार्यालय से अनिवार्य रूप से अनुमति लें। डीजे निर्धारित मानक ध्वनि से अधिक पर न बजाया जाएं।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट, एसडीएम श्री अभिजीत सिंह, एसडीओपी श्री सुनील लाटा सहित अन्य संबंधित अधिकारी और शांति समिति के सदस्य और आयोजक उपस्थित रहें।u