scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

तीन साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

**भैंसदेही पुलिस की बड़ी कार्यवाही – तीन साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार- न्यायालय में पेश**

बैतूल पुलिस अधीक्षक श्री वीरेंद जैन द्वारा जिले में अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसते हुए अवैध गतिविधियों के उन्मूलन तथा फरार स्थाई वारंटियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी भैंसदेही श्री भूपेन्द्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक सरविंद धुर्वे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चलाए गए धरपकड़ अभियान के तहत तीन साल से फरार *अपराध क्रमांक 55/2020 धारा= 376(2),(च), 506, 34 ipc* का स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है*

*गिरफ्तार आरोपी* –
1. किशोराव पिता तुकाराव कोरकू उम्र 35 साल निवासी= कोड़िढाना

*कार्यवाही में योगदान देने वाली पुलिस टीम –*
– थाना प्रभारी – निरीक्षक सरविंद धुर्वे
– प्र आरक्षक – 148 पंजाब
– आरक्षक – 262 तनवीर, 426 मनोज