जिला अस्पताल का कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने किया औचक निरीक्षण, भीड़ प्रबंधन के दिए सख्त निर्देश
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने रविवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर यहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल में वार्डो के अंदर भीड़ पाए जाने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया और सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि बिना विजिटर पास के कोई भी व्यक्ति मेडिकल वार्डो में प्रवेश न करें। पास की जांच के लिए अधिकृत व्यक्ति नियुक्त किया जाएं। उन्होंने विभिन्न वार्ड प्रभारी नर्सिंग ऑफिसर को भी ताकीद किया कि विजिटर पास होने के उपरांत परिजन प्रवेश करे। ताकि वार्डो में भीड़ की स्थिति न बने तथा मरीजों और चिकित्सकों को भी असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान में स्वच्छता मानक अनुरूप नहीं पाई गई, जिस पर कलेक्टर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के सामने गार्डन डेवलप करने के पूर्व निर्देशों के बावजूद प्रगति दिखाई नहीं देने पर नाराजगी जाहिर की। सिविल सर्जन डॉ जगदीश ने घोरे ने बताया कि गार्डन डेवलप के निर्माण का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।
दिव्यांग अनीता का तत्काल बनवाया प्रमाण पत्र
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अस्पताल में लोगों से आत्मीय चर्चा कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने एकलव्य आवासीय विद्यालय चिचोली की दिव्यांग छात्रा अनीता चौहान ने बताया कि उन्हें परीक्षा में लेखन सहायता के लिए प्रमाण पत्र की आवश्यकता हैं, जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ घोरे ने तत्काल प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर कर छात्रा को दिया। इस दौरान एसडीएम श्री अभिजीत सिंह, सीएमओ श्री सतीश मत्सेनिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहें।