भाजपा प्रत्याशी सांसद श्री उईके ने रंग पंचमी पर दाखिल किया अपना नामांकन
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल-बैतूल संसदीय क्षेत्र- 29 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं सांसद श्री दुर्गादास उईके ने शनिवार को रंग पंचमी के अवसर पर अपना निर्वाचन नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के समक्ष नामांकन प्रस्तुत करते समय आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री आदित्य शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजा पवार एवं वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी श्री बाबा बसंत मकोड़े उपस्थित थे। सांसद श्री उईके रंग पंचमी के दिन 12:20 पर कलेक्टर परिसर में दाखिल हुए। उनके साथ विधायक, जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी सहित कुल 5 लोग उपस्थित थे। श्री उईके ने 12:22 पर अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर एसडीएम श्री राजीव कहार एवं उप जिलाध्यक्ष श्री अजीत केसरी उपस्थित थे।
शनिवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र प्राप्त किये। इस प्रकार दो दिन में कुल आठ नामांकन क्रय किए गए। दोनों नामांकन निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा प्राप्त किए गए।