
ब्यूरो रिपोर्ट
करणी सेना राष्ट्र प्रमुख को हिन्दू संतों पर हो रहे अन्याय की दी जानकारी
योग वेदांत सेवा समिति और राष्ट्रीय हिन्दू सेना की सौजन्य भेंट में उठा संतों पर अत्याचार का मुद्दा
बैतूल। करणी सेना परिवार एवं राजपूत समाज की जन क्रांति न्याय यात्रा में पहुंचे करणी सेना परिवार के राष्ट्र प्रमुख ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर से श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के संरक्षक राजेश मदान ने सौजन्य भेंट कर ऋषिप्रसाद साहित्य और अंग वस्त्र से सम्मानित किया।

इस दौरान राजेश मदान ने उन्हें विगत कई वर्षों से निर्दोष हिन्दू संतों पर सुनियोजित साजिश के तहत हो रहे अन्याय और अत्याचार की पूरी जानकारी देते हुए पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की निर्दोषता से अवगत कराया तथा उनके समर्थन में आवाज बुलंद करने की मांग रखी। साथ ही राष्ट्रीय हिन्दू सेना मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने भी ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर से सौजन्य भेंट कर राष्ट्रीय हिन्दू सेना बैतूल द्वारा की जा रही गौ सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी और जिले से लगी सीमाओं पर बढ़ रही गौ तस्करी की स्थिति से भी अवगत कराया। इस अवसर पर राजेश मदान, दीपक मालवीय, युवा सेवा संघ के शैलेन्द्र रघुवंशी, मोहन मदान, अनूप मालवीय, समाजसेवी गोलू उघड़े, शुभम इंगले, चलक उइके सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।



