scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

Betul

आर.डी. पब्लिक स्कूल में हुआ इंटर स्कूल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • आर.डी. पब्लिक स्कूल में हुआ इंटर स्कूल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन
  • चार दिवसीय टूर्नामेंट में 16 टीमों ने की सहभागिता
  • एलएफएस की टीम रही विजेात, उपविजेता बनी आर.डी.स्कूल की टीम

बैतूल। क्वालिटी एजुकेशन के साथ विद्यार्थियों की खेल प्रतिभा को निखारने में उत्कृष्ठ शैक्षणिक संस्थान आर.डी. पब्लिक स्कूल बैतूल द्वारा महती भूमिका अदा की जा रही है। इसी उद्देश्य को लेकर आर.डी. पब्लिक स्कूल बैतूल में इंटर स्कूल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का भव्य आयोजन किया गया। 8 से 11 दिसम्बर तक आयोजित चार दिवसीय टूर्नामेंट में 16 टीमों ने सहभागिता कर खिलाड़ियों ने अनुशासन, टीम भावना से उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। रोमांचक और कड़े मुकाबले के बाद आरडी पब्लिक स्कूल और लिटिल फ्लावर सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की टीम फायनल में पहुची। फायनल मैच के दौरान कड़ी प्रतिस्पर्धा में एलएफएस की टीम विजेता एवं आर.डी. पब्लिक स्कूल की टीम उपविजेता रही।


इन स्कूलों की टीमें हुई शामिल
आर.डी.पब्लिक स्कूल बैतूल द्वारा आयोजन इंटर स्कूल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में सी.एम.राइज आमला, आरडीसीसी बैतूल, आरडीपीएस बैतूल, आरडीपीएस मुलताई, विद्यार्थी पब्लिक स्कूल, एल.एफ.एस स्कूल बैतूल, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बिसनूर सहित 16 टीमों ने सहभागिता की। टूर्नामेंट में नॉक आउट, क्वार्टर फायनल, सेमीपफयनल और फायनल मुकाबलो में खिलाड़ियों में खेल कौशल, अनुशासन और टीम भावना से उत्कृष्ट प्रदर्शन दर्शकों को अंत तक जोड़े रखा।


अतिथि ने किया पुरूस्कृत
चार दिवसीय इंटर स्कूल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का समापन 11 दिसम्बर को हुए। समापन कार्यक्रम में अतिथियों बैतूल एसडीएम अभिजीत सिंह, सहायक आयुक्त विवके पांडे, डीएसपी सुश्री शेफा हाशमी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, जिला खेल अधिकारी धर्मेन्द्र पंवार, आर.डी. संस्थान की निदेशक श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को पुरूस्कृत किया। अतिथियों ने विजेता टीम एलएफएस को 10001 रूपए नगद पुरूस्कार व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम आर.डी.पब्लिक स्कूल बैतूल को 5001 रूपए नगद पुरूस्कार एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया। टूर्नामेंट का मुख्य आकर्षण मैन ऑफ द सीरिज तोषांत पंवार रहे। टूर्नामेंट में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर दो अर्द्धशतक बनाने वाले तोषांत को मैन ऑफ द सीरिज से सम्मानित किया गया। इंटर स्कूल टेनिस बॉल टूर्नामेंट के भव्य आयोजन के लिए सभी ने आर.डी.स्कूल प्रबंधन की सराहना की।


खेल प्रतिभाओं को निखारना हमारी प्रतिबद्धता-ऋतु खण्डेलवाल
टूर्नामेंट के समापन एवं पुरूस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए आर.डी.संस्थान की निदेशक श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल ने कहा कि बैतूल जिले में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत है उन्हें प्रोत्साहित कर उचित मंच उपलब्ध कराने की। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ ही खेल प्रतिभाओं को निखरना और उन्हें प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाना हमारी प्रतिबद्धता है। श्रीमती खण्डेलवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलने के दौरान जीत-हार की बजाए खेल भावना और अनुशासन पर फोकस होना चाहिए।