scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीकृत मिडिया

Betul

जलावर्धन योजना में कनेक्शन और मासिक भुगतान राशि के हो सकता है संशोधन, 28 पार्षदों ने विशेष सम्मेलन बुलाने करने के मांग की

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट   

जलावर्धन योजना में कनेक्शन के 4  हजार और मासिक 150 रूपये की राशि के बिल आने से जनता में भारी नाराजगी है।  वहीँ सारणी नगर पालिका के 36 वार्डो में लगातार हो रहे आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के चलते अब सत्ता पक्ष के पार्षद भी परेशान  है। जिसकी वजह से सारनी  नगर पालिका परिषद सारनी के पार्षदों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिक अध्यक्ष और जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर नगर पालिका परिषद अधिनियम 1961 की धारा 43 के तहत परिषद का विशेष का विशेष सम्मेलन आहूत करने की मांग की है।

पाषर्दो के पत्र में  जलआर्वधन के नवीन नल कनेक्शन एवं बाबा मठारदेव मेले में संबंधित कार्यक्रम परिषद के लिए परिषद का विशेष सम्मेलन में चर्चा एवं निर्णय के लिए परिषद का विशेष सम्मेलन आहूत करने के मांग की है। परिषद का विशेष सम्मेलन के लिए नगर पालिका के 36 में से भाजपा कांग्रेस मिलाकर कुल 28 पार्षदों ने हस्ताक्षर किए है। वहीँ 6 पाषर्दो ने क्षेत्र के बाहर होने के कारण पत्र पर हस्ताक्षर नही किये गए ,लेकिन दूरभाष पर अपनी सहमति दी है,  पत्र को नगर पालिका एवं जिला कलेक्टर कार्यालय में जमा कर दिया गया है।