scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

पटवारी की सभा के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा ने दिया अध्यक्ष पद से इस्तीफा -तीन पूर्व विधायक भी रहे नही रहे उपस्थित

Scn News India

sunil

विशाल भौरासे की रिपोर्ट।

बैतूल। लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस में एक बार फिर जबरदस्त गुटबाजी देखने को मिली है। ऐसे समय जब कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम का नामांकन पत्र दाखिल करने खुद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव, पूर्व राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा बैतूल आए थे।

शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में जिले के तीन प्रमुख पूर्व विधायक निलय डागा, धरमूसिंह सिरसाम और ब्रम्हा भलावी की गैर मौजूदगी चर्चा में रही। इसके बाद जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुनील उर्फ गुड्डू शर्मा का नाम भाषण सूची में रहने के बाद काट दिया गया।

इससे कांग्रेस की गुटीय राजनीति उभरकर सामने आ गई है। वही गुड्डू शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पत्र लिख कर सभा में हुए अपने अपने अपमान के बदले इस्तीफा दे दिया है।

इनके इस्तीफे  के बाद कांग्रेस की राजनीति में हड़कंप मच गया है। चुनाव के ऐन पहले इस्तीफे से कांग्रेस की स्थिति और सतह पर पहुचने से इंकार नहीं किया जा सकता।

करीब डेढ़ घंटे विलंब से पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में रामू टेकाम ने दोपहर 12 बजे निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया।

इस दौरान दिग्गज नेताओं के अलावा पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे, हरदा विधायक आरके दोगने, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह, हरदा जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल भी मौजूद थे। नामांकन के बाद शिवाजी ऑडिटोरियम में कांग्रेस की आमसभा हुई। खास बात तो यह है की संसदीय क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्र के महज कांग्रेस के 500 कार्यकर्ता बमुश्किल उपस्थित हो सके।

WhatsApp Image 2024 04 03 at 17.25.08 df253b07 WhatsApp Image 2024 04 03 at 17.25.09 04baab96

GTM Kit Event Inspector: