
ब्यूरो रिपोर्ट
मध्यप्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के पंजीयन जिले में प्रारंभ है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बैतूल ने युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ आर्थिक स्वावलंबन प्रदान करने के लिए जिले के युवाओं से ज्यादा से ज्यादा पंजीयन कराने की अपील की गई है। आईटीआई प्राचार्य ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को “लर्न एंड अर्न” की तर्ज पर उद्योगों की आधुनिक कार्यप्रणाली से अवगत कराना और उन्हें रोजगार के लिए तैयार करना है। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार प्रतिमाह 8 हजार से 10 हजार रूपए तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। उद्योगों में अनुभव: प्रतिष्ठित कंपनियों और संस्थानों में काम करने का सीधा अनुभव प्राप्त होगा। योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी हो तथा आयु 18 से 29 वर्ष के बीच और शैक्षणिक योग्यता: 12वीं उत्तीर्ण, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक या उच्च शिक्षा प्राप्त युवा mmsky.mp.gov.in पर जाकर अपना पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन के लिए समग्र आईडी पूर्ण, आधार कार्ड, बैंक खाता डीबीटी सक्रिय और शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज अनिवार्य हैं। https://mmsky.mp.gov.in/Web/