
ब्यूरो रिपोर्ट
- जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण में कोताही बर्दाश्त नहीं: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
- राजस्व की सर्वाधिक शिकायतों पर कलेक्टर ने अधिकारियों के अवकाश पर लगाया प्रतिबंध
- कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनसुनवाई में सुनीं नागरिकों की समस्याएं
बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रातः 11 बजे से आयोजित जनसुनवाई में एक-एक कर सभी आवेदकों से संवाद किया और उनकी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कई प्रकरणों का तत्काल निराकरण कराया, वहीं शेष मामलों में समय-सीमा तय करते हुए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में राजस्व, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, भूमि विवाद, प्रधानमंत्री एवं विद्युत, पेयजल, आवास से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आई। इस दौरान नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, अतिक्रमण, भूमि रिकॉर्ड में सुधार सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों को लेकर बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े मामलों में अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार नियमित रूप से कार्यालय में रहकर प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसुनवाई में कुल 143 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षत जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती वंदना जाट ने भी नागरिकों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जमीन की नपाई कर कब्जा दिलाने के निर्देश
जनसुनवाई में प्रभात पट्टन तहसील के ग्राम सवंगी निवासी वासुदेव अंबुलकर ने आवेदन के माध्यम से पटवारी, आरआई और तहसीलदार से जमीन नापवाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने तहसीलदार प्रभात पट्टन को जमीन की नपाई कर प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आमला तहसील के ग्राम तोरनवाडा निवासी आशा कापसे ने बाड़ी की नपाई कर कब्जा दिलाए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर ने आमला तहसीलदार को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। आमला तहसील निवासी मुन्नीबाई ने रजिस्ट्री नहीं दिए जाने की शिकायत की जिस पर कलेक्टर ने आमला तहसीलदार को तत्काल प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।
रिकार्ड दुरुस्त करने के दिए निर्देश
जनसुनवाई में आमला तहसील के खेड़ली बाजार निवासी अनुसुईया ने आवेदन के माध्यम से रिकार्ड दुरुस्त किए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने संबंधित एसडीओ को दुरुस्त किए जाने के निर्देश दिए। बैतूल मुख्यालय के देशबंधु वार्ड टिकरी निवासी गयाप्रसाद कापसे ने डायवर्सन की कॉपी उपलब्ध कराए जाने के लिए आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर ने बैतूल एसडीएम को प्रकरण का तत्काल निराकरण कराए जाने के निर्देश दिए। बैतूल निवासी कैलाश यादव ने भूमि का नक्शा प्रदाय नहीं दिए जाने की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने बैतूल तहसीलदार को भूमि के नक्शे की प्रमाणित प्रति प्रदाय कर तत्काल प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।
मुलताई से बिरुल पिसाटा मार्ग के निर्माण की मांग
जनसुनवाई में मुलताई तहसील के ग्राम जम्बाडी निवासी प्रियांशी धाडसे ने मुलताई से बिरुल पिसाटा मार्ग निर्माण के लिए आवेदन दिया। जिस पर पीडब्ल्यूडी ईई को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए। शाहपुर निवासी अजाबराव पाटिल ने आवेदन के माध्यम से पेंशन और जीपीएफ की राशि प्राप्त नहीं होने की शिकायत की। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सीएमएचओ को प्रकरण के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम रेहटी निवासी कस्तूरी ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर ने मुलताई तहसीलदार को प्रकरण के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। ग्राम जामगांव निवासी किसान देवधर ने सिंचाई का चैंबर हटाकर मुआवजा दिए जाने की मांग। प्राप्त आवेदन पर कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के संबंधित अधिकारी को प्रकरण के निराकरण के निर्देश दिए।