scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

आब्जर्वर श्री ठाकुर की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी ने की नाम निर्देशन प्रपत्रों की संवीक्षा अभी तक 9 प्रत्याशी अंतिम दौर में

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल -लोकसभा निर्वाचन 2024 के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने नाम निर्देशन प्रपत्रों की संवीक्षा की। सामान्य आब्जर्वर श्री प्रदीप कुमार ठाकुर की उपस्थिति में उन्होंने बताया कि 9 प्रत्याशियों द्वारा कुल 14 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए थे। इनमें 4 नामांकन भारतीय जनता पार्टी के श्री डीडी उईके और कांग्रेस से श्री रामू टेकाम ने 3 नामांकन दाखिल किए। शेष 7 प्रत्याशियों ने एक-एक नाम निर्देशन प्रस्तुत किया। सहायक कलेक्टर श्री ऐश्वर्य वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री राजीव कहार, मुख्य टे्रनर श्री विजयंत ठाकुर उपस्थित थे।
बैतूल संसदीय क्षेत्र-29 में अंतिम रूप से नियमानुसार 9 प्रत्याशियों भाजपा से श्री दुर्गादास उईके, बहुजन समाज पार्टी से श्री अशोक भलावी, इंडिया नेशनल कांग्रेस से श्री रामू टेकाम, बहुजन मुक्ति मोर्चा से श्री भूरेलाल बेठेकर, भारत आदिवासी पार्टी से श्री अनिल उईके, निर्दलीय श्री केशोराव उईके, निर्दलीय श्री भागचरण वरकड़े, स्वतंत्र किसान पार्टी/निर्दलीय श्री सुभाष बारस्कर एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से श्री सुनेर उईके के नामांकन की घोषणा की।
इस अवसर पर प्रत्याशी श्री केशोराव उईके, श्री अशोक भलावी बसपा, श्री अनिल उईके भारत आदिवासी पार्टी एवं दल प्रतिनिधियों के रूप में आईएनसी श्री हेमंत पगारिया, आईएनसी श्री राजा सोनी, आईएनसी श्री हेमंत वागद्रे, भारत आदिवासी पार्टी से श्री शरीफ शाह और भाजपा के श्री कैलाश धोटे उपस्थित थे।
नाम निर्देशन प्रपत्र की संवीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा माइक पर उद्घोषणा स्वरूप एक-एक प्रत्याशी द्वारा भरे गए एक-एक बिन्दु का उल्लेख करते हुए कि जानकारी से प्रत्याशियों और प्रत्याशियों के जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया। यथा नाम निर्देशन पत्र में सभी स्थानों की पूर्ति की गई है। अभ्यार्थी प्रस्तावक के नाम यथा स्थान भरे गए है। शपथ पत्र के सभी कॉलम भरे गए है। संलग्न जाति प्रमाण पत्र के अनुसार अभ्यार्थी अनुसूचित जाति वर्ग से है।

GTM Kit Event Inspector: