scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Gwalior

बेशकीमती 13 बीघा सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

जिले में शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान जारी है। इस कड़ी में शुक्रवार को विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) की लगभग 10 बीघा व बाबा कपूर दरगाह से जुड़ी बेशकीमती लगभग 3 बीघा सरकारी माफी की जमीन से बेजा कब्जे हटाए गए। एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह के नेतृत्व में गई जिला प्रशासन, नगर निगम, साडा व पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन का बाजार मूल्य लगभग 16 करोड़ 30 लाख रूपए आंका गया है।

एसडीएम ग्वालियर सिटी श्री अतुल सिंह ने बताया कि साडा के सर्वे क्रमांक-630, 656 व 628/2 की लगभग 10 बीघा सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा 43 भू-खण्डों पर अवैध रूप से कंक्रीट – लोहे के पिलर व नीम भरकर दीवारें बना ली गईं थीं। संयुक्त टीम ने शुक्रवार को नगर निगम के मदाखलत दस्ते व जेसीबी मशीनों की मदद से इन सभी अतिक्रमण ध्वस्त कर बेजा कब्जे हटा दिए गए हैं। इसी तरह दरगाह बाबा कपूर से जुड़ी तीन बीघा बेशकीमती शासकीय जमीन से बेजा कब्जे हटाए गए। साडा के अधिकारियों को अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन को सुरक्षित कर साडा की शासकीय भूमि होने से संबंधित बोर्ड प्रदर्शित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

अतिक्रमण हटाने के लिये गई टीम में अपर आयुक्त नगर निगम श्री मुनीष सिकरवार, नायब तहसीलदार श्री सतेन्द्र सिंह तोमर व श्री लाल सिंह राजपूत, नोडल अधिकारी मदाखलत नगर निगम श्री अतिबल सिंह यादव, थाना प्रभारी बहोड़ापुर श्री जितेन्द्र सिंह तोमर व थाना पुरानी छावनी श्री विनय तोमर सहित दोनों थानों का पुलिस बल तथा साडा के उप यंत्री श्री नवल सिंह राजपूत सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी व नगर निगम का मदाखलत दस्ता शामिल था।

GTM Kit Event Inspector: