ग्राम देवरी बुजुर्ग कटंगी की बेटी मयूरी बिसेन बनीं पीएनबी में सहा प्रबंधक
दीनू पवार की रिपोर्ट
कटंगी। कृषक पिता और कृषि कार्य में हाथ बटाती माता की बिटिया मयूरी बिसेन पंजाब नेशनल बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर चयनित हुई है।
ज्ञात हो, मयूरी की प्रारम्भिक शिक्षा से हाई स्कु तक की शिक्षा महकेपार स्थित शासकीय विद्यालय में हुई। आपने हायर सेकेण्डरी रामपायली , बीएससी बालाघाट और एमबीए इंदौर से किया।