scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

पालिका परिषद सारणी के कर्मचारियों के द्वारा दिलाई गई शपथ

Scn News India

 

matdan

ब्यूरो रिपोर्ट 

मतदाता जागरूकता अभियान लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत, कोयला खदान के कर्मचारी और अधिकारियों को मतदान करने के लिए नगर पालिका परिषद सारणी के कर्मचारियों के द्वारा शपथ दिलाई गई, और केंद्रीय विद्यालय सारणी, सरस्वती विद्यालय सारणी एवं सेंट मार्क स्कूल सारणी के छात्र-छात्राओं के द्वारा खेल, भाषण, रंगोली, मेहंदी, निबंध, प्रतियोगिता एवं स्लोगन के माध्यम से क्षेत्र की जनता को मतदान करने के लिए संदेश दिया जा रहा है,

नगर पालिका परिषद सारणी के मुख्य अधिकारी सी के मेश्राम के आदेश अनुसार, लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत,मतदाताओं को सत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है, मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के, मैदानी संचालक निराकार सागर ने बताया कि, सारणी क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होने वाला है, इसलिए आगामी कार्यक्रम सारणी थाना के अधिकारी एवं कर्मचारी को और पावर जेनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के अधिकारी और कर्मचारियों को शपथ के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया जाएगा,

एवं क्षेत्र में खेल क्रिकेट,वॉलीबॉल प्रतियोगिता के साथ ही, सार्वजनिक स्थल में दीप जलाकर और रैली निकाल कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा, सहायक नोडल अधिकारी रंजीत डोंगरे के के द्वारा बुजुर्ग एवं युवा वर्ग के मतदाताओं को मतदान करने के लिए समझाया जा रहा है कि, मतदान करना आपका अधिकार है, इसलिए आप सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान के दिन मतदान अवश्य करें, शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए नगर पालिका के कर्मचारी कामदेव सोनी, कीर्ति नायक, बुधराम महोबे, राकेश डोंगरे, अनिल लिलोरे और दीपक महोबे को आदेशित किया गया हैl

WhatsApp Image 2024 04 08 at 16.59.54 eaacf7bc

WhatsApp Image 2024 04 08 at 16.59.55 11db7fea

WhatsApp Image 2024 04 08 at 16.59.56 e9f7d4df