
ब्यूरो रिपोर्ट
भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार सतपुड़ा ताप विद्युत गृह, सारनी में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री एस. के. लिल्होरे द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
बता दे की इस वर्ष की थीम “मेरा भारत, मेरा वोट” के अंतर्गत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाते हुए लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं नागरिक कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित करना रहा।
इस अवसर पर श्री एस. एन. सिंह (मुख्य रसायनज्ञ), श्री पीयूष गुप्ता, श्री संजीव त्रिपाठी, श्रीमती ज्योति गायकवाड, श्री अभय गुमास्ता, श्री यशवंत वराठे, श्री डी. पी. मिश्रा, श्री अदनान हबीब खान, श्री उल्ल्हास देशमुख, श्री संजय जोशी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।





