
ब्यूरो रिपोर्ट
डीजीपी श्री कैलाश मकवाणा से प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षणरत भारतीय विदेश सेवा (IFS) के 5 अधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय, भोपाल में मुलाकात की।
इस अवसर पर डीजीपी ने भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों का आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें मध्यप्रदेश पुलिस की संगठनात्मक संरचना, कार्यप्रणाली तथा उत्तरदायित्वों से अवगत कराया।

डीजीपी ने अपने सेवा अनुभवों के माध्यम से प्रशासनिक सेवा में नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने, ईमानदारी, निष्पक्षता के साथ कार्य करने, जनसेवा के भाव, नेतृत्व की जिम्मेदारियों तथा स्टाफ के प्रति भी संवेदनशील व्यवहार के महत्व पर विचार साझा किए। उन्होंने जिलों में अपनी पदस्थापना के अनुभवों के संदर्भ में त्वरित निर्णय, प्रभावी कार्रवाई, तकनीक आधारित पुलिसिंग, साइबर अपराध, मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान, आंतरिक सुरक्षा और जन-विश्वास सुदृढ़ करने जैसे विषयों पर सार्थक संवाद किया।
डीजीपी श्री कैलाश मकवाणा ने सभी युवा प्रशिक्षु अधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वे अपने आचरण और नेतृत्व से समाज में सकारात्मक परिवर्तन की प्रेरणा बनेंगे और प्रदेश तथा देश को गौरवान्वित करेंगे।





