scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

विहिप सारणी के प्रखंड अध्यक्ष बने राणा प्रताप सिंह

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की जिला बैठक आमला के कसारी क्षेत्र राम मंदिर में संपन्न हुई. बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर चिंतन मंथन के पश्चात नवीन दायित्व की घोषणा हुई जिसमें विहिप मध्य भारत प्रांत के प्रांत सह मंत्री श्री गोपाल सोनी ,नर्मदा पुरम विभाग के विभाग सह मंत्री प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी और विभाग सह मंत्री महेंद्र साहू की अनुशंसा पर जिला अध्यक्ष रोमी बिलगया, जिला मंत्री सुनील भारद्वाज की सहमति से पाथाखेड़ा निवासी राणा प्रताप सिंह जी को सारणी प्रखंड का प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया जिस पर बैठक मैं उपस्थित सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी द्वारा ओम की ध्वनि मत के साथ सहमति प्रदान की गई

GTM Kit Event Inspector: