scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

बीजेपी आज करेगी अपना घोषणा पत्र जारी

Scn News India

bjp 3

ब्यूरो रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बीजेपी रविवार को सुबह 8:30 बजे पार्टी मुख्यालय में घोषणा पत्र जारी करेगी। बता दे की बीजेपी अपने चुनाव घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के नाम से जारी करती है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ-साथ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह समेत कई अन्य दिग्गज नेता भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। घोषणापत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ एजेंडे पर ध्यान केंद्रित किए जाने की उम्मीद है। मोदी लगातार गरीबों, युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए अपनी सरकार की प्राथमिकता को रेखांकित करते रहे हैं।बीजेपी अपने घोषणा पत्र में इनसे संबंधित मुद्दों को प्रमुखता दे सकती है। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होने हैं। वोटों की गिनती 4 जून को होगी।