वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध
ब्यूरो रिपोर्ट
मुखबिर की सूचना के आधार पर वन मंडलाधिकारी नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में और उप वन मंडलाधिकारी नरसिंहपुर के निर्देशन में वन परिक्षेत्र बरमान की टीम द्वारा दबिश देकर कुल 0.237 घन मीटर सगौन चरपट पाई गई। यह दबिश तेंदूखेड़ा के जोगिन्दर आ. शिवकुमार शर्मा एवं गोपाल आ. शंकर जाटव के घर में शनिवार को दी गई। संबंधित व्यक्तियों के पास कोई वैद्य दस्तावेज नहीं पाये गये। मप्र वनोपज (व्यापारी विनियमन) अधिनियम 1969 की धारा 5 के तहत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर उक्त वनोपज जप्त की गई।
उक्त कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी बरमान श्री गौरव वानखेड़े, प.स. तेंदूखेड़ा श्री प्रभात कुमार पटेल, कार्यवाहक वनपाल श्री दिनेश घोषी, रीना चौधरी, वन रक्षक श्री विकास दुबे और अन्य कर्मचारी व सुरक्षा श्रमिक मौजूद थे।