scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल की मासिक बैठक सम्पन्न

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

भोपाल:सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल की मासिक बैठक दिनांक 14/04/2024 रविवार शाम पांच बजे आयोजित हुई। बैठक में जिला सेवा प्रमुख श्री प्रतिपाल सिंह जी,महावीर मंडल अध्यक्ष श्री त्रिलोकी अग्रवाल, सचिव सत्येंद्र साहू, श्री किशोर कुमार लहरपुरे उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप राय,संयोजिका श्रीमति कल्पना विजयवर्गीय, सह संयोजिका श्रीमति आशालता पाठक, प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमति सुमित्रा दीदी,आमंत्रित सदस्य श्री अशोक यादव, श्री एम के जरगर, मुख्य निरीक्षका श्री मति संध्या सोनी की उपस्थिति रही।

बैठक का शुभारम्भ ॐ का उच्चारण कर किया गया। बैठक में आगामी कार्य योजना की चर्चा में महावीर मंडल में कार्य विहीन बस्तियों को कार्य युक्त करने की रूपरेखा बनाई गई। 31मार्च को संपन्न हुए होली मिलन समारोह की समीक्षा की गई। सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे धन संग्रह की समीक्षा की गई । दानदाता श्री त्रिलोकी अग्रवाल जी को धन्यवाद पत्र भी दिया गया। शिक्षिकाओं निरीक्षिकाओं का मानदेय ऑन लाइन पेमेंट करने का प्रस्ताव भी रखा गया।सभी का परिचय हुआ। एवम शीघ्र ही सभी बस्तियों को कार्य युक्त करने की रूपरेखा बनाई गई। कल्याण मंत्र के साथ समापन किया गया।

GTM Kit Event Inspector: