scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

केक काटकर मनाया संविधान निर्माता का जन्मदिवस , रक्तदान कर निकाली रैली

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

केक काटकर मनाया संविधान निर्माता का जन्मदिवस ।

रक्तदान कर निकाली रैली ।

भैंसदेही- डॉ अंबेडकर समिति ,अजाक्स संगठन, भीम सेना के संयुक्त तत्वावधान में संविधान निर्माता डॉ.बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी का जन्म दिवस अंबेडकर मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम अनुयायियों द्वारा बाबा साहब के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया । तत् पश्चात बौद्ध वंदना की गई ,इस अवसर पर केक काटकर बाबा साहब का जन्म दिवस मनाया ।

पश्चात अनुयायियों द्वारा डीजे के साथ बाबा साहेब के छायाचित्र को लेकर शोभायात्रा रैली के रूप में निकाली जो विभिन्न मार्गो से होती हुई अंबेडकर मैदान में समाप्त हुई. पश्चात अंबेडकर मैदान में ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जरूरतमंदों के लिए 21 यूनिट रक्तदान किया गया.

कार्यक्रम में यादवराव मोहरे अध्यक्ष अंबेडकर समिति , श्रीराम भुस्कुटे तहसील अध्यक्ष म. प्र. अजाक्स, नरेश मोहरे कार्यक्रम संयोजक, ऋषभ दास सावरकर , निलेश नागले, नईम कुरैशी, दिलीप घोरे, विजय भुस्कुटे, अमित भगत ,मदन विजयकर, सुभाष मोहरे, राजू धोटेकर, अंकित छत्रपाल ब्लॉक अध्यक्ष म.प्र. अजाक्स, दिलीप वाडीवा ब्लॉक अध्यक्ष आकास संगठन, राहुल छत्रपाल, रामराव भुस्कुटे,ललित छत्रपाल, संतोष थोटेकर, सत्येंद्र भुस्कुटे ,योगेश भूस्कुटे, महेश थोटेकर, आशीष छत्रपाल, मोंटू तायवाडे,रवि वासनकर, वेद प्रकाश भुस्कुटे, बलदेव उईके, हितेंद्र अलमें, के.एस. दंडोतिया, ज्ञानराव पवार, मनोज छत्रपाल, बृजलाल उईके , चेतन भुस्कुटे, चिरंजीव भुस्कुटे आदि उपस्थित थे ।

GTM Kit Event Inspector: