scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

BetulBhopal

निशा बांगरे से दिया कांग्रेस से इस्तीफा

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

आमला -अंतरराष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन के  आयोजन और फिर अपने डिप्टी कलेक्टर पद से इस्तीफा दे कर सुर्खियों में आई निशा बांगरे लम्बे समय की चुप्पी के बाद अब फिर चर्चा में है। दरअसल अब उनका मोह राजनीति से ख़त्म हो गया है। और अब नौकरी पाना चाहती है। लेकिन वही जिनके भरोसे पे नौकरी छोड़ी थी यानी कांग्रेस पार्टी से भी अब उनका मोह भंग हो गया है। और अब उन्होंने बाबा साहेब अम्बेडकर जी की जयंती पर कांग्रेस से सारे पदों से मुक्ति चाही है। यानी इस्तीफा दे दिया है। 

देर रात लिए फैसले के बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को अपना इस्तीफा भेज दिया है। जिसमे उन्होंने लिखा –