प्रधानमंत्री ने ‘डिजिटल इंडिया’ पहल के 9 साल पूरे होने की सराहना की
ब्यूरो रिपोर्ट
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘डिजिटल इंडिया’ पहल के 9 साल सफलतापूर्वक पूरे होने की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया एक सशक्त भारत का प्रतीक है जिससे लोगों का ‘जीवनयापन और ज्यादा आसान’ होता जा रहा है एवं पारदर्शिता भी बढ़ रही है।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर माईगव इंडिया के एक थ्रेड को साझा करते हुए लिखा है:
‘डिजिटल इंडिया एक सशक्त भारत है जिससे लोगों का ‘जीवनयापन और ज्यादा आसान’ होता जा रहा है एवं पारदर्शिता भी बढ़ रही है। इस थ्रेड में प्रौद्योगिकी के प्रभावकारी उपयोग की बदौलत पिछले एक दशक में हुई उल्लेखनीय प्रगति की झलक नजर आती है।’