scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

कोचिंग संस्थान अब 16 साल से कम उम्र वाले बच्चों को एडमिशन नहीं दे सकेंगे

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार, मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश दिया है कि राज्य के कोचिंग संस्थान अब 16 साल से कम उम्र वाले बच्चों का एडमिशन नहीं करेंगी। केंद्र सरकार के आदेश अनुसार, अब कोई भी कोचिंग संस्थान (Coaching) 16 साल से कम उम्र के छात्रों को अपने यहां नहीं पढ़ा सकते हैं। मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। राज्य की उच्च शिक्षा विभाग से पारित आदेश से कोचिंग संस्थानों के मनमानी पर रोक लगेगी।

मध्यप्रदेश के कोचिंग संस्थाओं मनमानी फीस वसूलने पर जिम्मेदार व्यक्तियों को जेल हो सकती है। कोचिंग का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।ऐसा इसलिए क्योंकि बीते कुछ समय से कोटा में जिस तरह से बच्चों के आत्महत्या के मामलेल सामने आए हैं, उसने सरकार की चिंता बढ़ा दी थी। यही वजह है कि सरकार ने छात्रों के आत्महत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह एक्शन लिया है। एक आंकड़े के मुताबिक 2023 में छात्रों के आत्महत्या के 28 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से सबसे अधिक मामले भारत की प्रसिद्ध कोचिंग मंडी कोटा, राजस्थान में थे. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ऐसी गाइडलाइंस तैयार की हैं, जिससे इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।

GTM Kit Event Inspector: