scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

4 दिन वर्षा का दौर, आज 24 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट

Scn News India
mousam 3
उप्र विस्तृत मौसम जानकारी
UP Weather : 4 दिन वर्षा का दौर, आज 24 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट, चलेगी धूलभरी आंधी, जानें पूरे हफ्ते के मौसम का हाल
आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लगभग 20 से अधिक जिलों में धूल भरी तेज रफ्तार हवाओं के चलने के साथ ही कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने तथा बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है।फिलहाल 11-12 मई तक मौसम का मिजाज यूही बने रहने का अनुमान है।
UP Weather Alert Today : पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी-पश्चिमी यूपी में आज मंगलवार को बादल और बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है। इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस ही गिरावट होगी। आज 24 जिलों में बारिश-धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। वही 8 मई, 9 मई और 10 मई को भी पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।प्रदेश में अगले 5 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा।
आज इन जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट
पश्चिमी यूपी में अधिकतर जगहों और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा के आसार है चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगरआजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती और कुशीनगर जिले में बारिश, बादल , बिजली गिरने के साथ ही आंधी चलने की संभावना है।
8 से 11 मई तक भी बारिश-आंधी का दौर
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, 8 मई पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश तो 8-9 मई को पूर्वी यूपी में कुछ जगहों और पश्चिमी यूपी में अधिकतर जगहों पर बादल गरजने, कुछ जगह बारिश, बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज चलने के आसार है। वही 10 और 11 मई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अधिकतर जगहों पर बारिश होने की संभावना है।इसके बाद मौसम साफ होने का अनुमान है। तापमान में भी वृद्धि हो सकती है।
जानिए आज कहां कितना रहेगा तापमान
लखनऊ का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेतबलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 21- 23 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 20-22 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 38-42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 22-23 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई जैसे जिलों में अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 22-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।