scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

नगर पालिका में लोक अदालत 11 मई को

Scn News India

भारती भूमरकर की रिपोर्ट 

सारनी। नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार 11 मई 2024 को सुबह 11 से अपराह्न 4 बजे तक नगर पालिका परिषद सारनी के कार्यालय में किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि लोक अदालत में संपत्तिकर, समेकितकर, शिक्षा उपकर, विकास उपकर एवं जलकर बकाया एवं चालू टैक्स जमा किए जाएंगे। लोक अदालत में टैक्स जमा करने पर नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

GTM Kit Event Inspector: