scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

72.97 मतदाताओं ने उत्साह एवं विश्वास से किया पुर्न-मतदान: कलेक्टर श्री सूर्यवंशी  

Scn News India

vot 1

ब्यूरो रिपोर्ट 
बैतूल-मुलताई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 4 मतदान केन्द्रों पर शुक्रवार को हुए पुर्न-मतदान में 72.97 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि डोडर रैय्यत, कुंदा रैय्यत, रजापुर और चिखलीमाल मतदान केन्द्रों पर पुर्न-मतदान में मतदाताओं ने उत्साह एवं विश्वास के साथ मतदान किया। मतदान का प्रतिशत यह बताता है कि एक ओर मतदाताओं ने मतदान के प्रति उत्साह दिखाया है, वहीं प्रशासन द्वारा स्वीप के माध्यम से मतदान प्रोत्साहन के लिए किए गए प्रयास सराहनीय रहे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्वीप नोडल अधिकारी श्री अक्षत जैन को टीम वर्क के लिए बधाई दी। श्री सूर्यवंशी ने बताया कि सुबह 7 बजे से लोगों की कतार मतदान केन्द्रों पर लगना शुरू हो गई थी और सुबह से ही मतदान केन्द्रों पर मतदान की गति अच्छी रही।
5 बजे तक हुआ 71.81 प्रतिशत मतदान
पुर्न-मतदान के 4 मतदान केन्द्रों पर शाम 5 बजे तक 71.81 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। कुल 2181 मतदाताओं में 1105 पुरुष एवं 1076 महिला मतदाता थी। इन दो घंटो में सर्वाधिक मतदान डूडर रैय्यत में 75.95 प्रतिशत काउंट किया गया।
दोपहर 3 बजे डूडर रैय्यत सबसे आगे
प्रति दो घंटे बाद मतदान में वृद्धि होती गई। दोपहर बाद 3 बजे तक 67.93 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें सर्वाधिक 73.13 प्रतिशत मतदान डूडर रैय्यत मतदान केन्द्र में हुआ। कुल मतदान 2063 मतदाताओं ने मतदान किया। इसमें 1044 पुरुष और 1019 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
दोपहर 1 बजे तक
दोपहर 1 बजे तक कुल 60.16 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। चार मतदान केन्द्रों पर हो रहे मतदान का प्रतिशत हर दो घंटे में आ रहे परिणामों के अनुसार दोपहर एक बजे चिखलीमाल 63.02 प्रतिशत के साथ सबसे उपर रहा। कुल 1827 मतदाताओं में से 907 पुरुष एवं 920 महिला मतदाता ने मतदान किया।
प्रात: 11 बजे तक
पुर्न-मतदान परिणाम के दूसरे दौर में दोपहर 11.00 बजे तक 43.96 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का उपयोग किया। इसमें कुंदा रैय्यत में 50.48 प्रतिशत के साथ सर्वाधिक मतदाताओं ने मतदान किया। इनमें 881 पुरुष और 654 महिला मतदाताओं सहित 1335 लोगों ने मतदान किया।
प्रात: 7 से 9 बजे तक
चारों मतदान केन्द्रों पर सुबह 9 बजे तक 21.83 प्रतिशत मतदान चुका था। जिसमें रजापुर में 15.88, डूडर रैय्यत 27.69, कुंदा रैय्यत 26.96 और चिखली में 20.21 प्रतिशत मतदान किया गया। इसमें सर्वाधिक 27.06 मतदान डूडर रैय्यत में किया गया। 9 बजे तक 347 पुरूष और 316 महिलाओं सहित 663 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया।