scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

वैशाख पूर्णिमा महोत्सव पर आज होगा विशाल भंडारा देर रात भगवान नृसिंह का प्रकटोत्सव मनाया जायेगा

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

सांईखेड़ा :- सात दिवसीय वैशाख पूर्णिमा महोत्सव का आज समापन होने जा रहा है महा मंडलेश्वर स्वामी सुरेन्द्र गिरी महाराज जी के सानिध्य में 17 मई से शुरू हुए कार्यक्रम में विगत छ : दिनों से हो रहे नव चंडी यज्ञ हवन एवं अखंड घंटानाद का समापन यज्ञ कि पूर्ण आहुति के साथ किया गया आज ग्राम प्रदक्षिणा ग्राम देवता पुजन के पश्चात विशाल भंडारा शुरू होगा मंदिर में पहुंचने वाले भक्तो को भगवान विट्ठल रूखमणी के दर्शन के साथ साथ संत महात्माओं के दर्शन करने का सौभाग्य भी मिलेगा हजारों कि संख्या में श्रद्धालु भक्त कल वैशाख पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होंगे मंदिर परिसर में पहुंचने वाले सभी भक्तो के लिए भोजन प्रसादी कि व्यवस्था मंदिर संस्था द्वारा कि गई है साथ ही दिनभर तौल का कार्यक्रम भी चलता रहेगा देर रात 12 बजे भगवान नृसिंह का प्रकटोत्सव मनाया जायेगा जिसे देखने के लिए हजारों कि संख्या में लोग मंदिर परिसर में पहुंचेंगे।

GTM Kit Event Inspector: