गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी में 25 जनवरी से 30 जनवरी तक निशुल्क लगभग 400 बेटियों का आवासीय एवं गैर आवासीय निशुल्क कन्या कौशल शिविर
भारती भूमरकर
गायत्री परिवार ट्रस्ट सारणी में आज दैनिक रविवारिय यज्ञ जो 9 से 11:00 बजे तक होता है , में गायत्री परिवार ट्रस्ट के ट्रस्ट मंडल एवं कार्यकर्ताओं की अत्यंत आवश्यक मीटिंग संपन्न हुई जिसमें गायत्री प्रज्ञापीठ सारणी में दिनांक 25 जनवरी से शाम 30 जनवरी तक शांतिकुंज हरिद्वार की ब्रह्मवादिनी बहनों के द्वारा बेटियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न विषयों में निशुल्क कन्या कौशल शिविर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाना है,
अखिल विश्व गायत्री परिवार ऋषि युग्म ने शांतिकुंज हरिद्वार को धरती के स्वर्ग जैसे वातावरण के आश्रम का निर्माण किया अखिल विश्व गायत्री परिवार के माध्यम से विभिन्न सत सूत्रीय कार्यक्रमों के माध्यम से मनुष्य में देवत्व का उदय धरती पर स्वर्ग केअवतरण “हेतु बाल संस्कार शालाओ, नारी जागरण नशा मुक्तिअभियान, वृक्षारोपण अभियान, आदर्श विवाह, नव दंपति शिविर, स्वावलंबन शिविर, कन्या कौशल शिविर, के माध्यम से विभिन्न वर्ग के लोगों में, अनेकों कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धा, संवेदना, कर्तव्य परायणता जगा कर, वैदिक कालीन सद्गुणों को जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है इसी श्रृंखला में गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी में 25 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक निशुल्क लगभग 400 बेटियों का आवासीय एवं गैर आवासीय निशुल्क कन्या कौशल शिविर शांतिकुंज हरिद्वार की ब्रह्मवादिनी बहनों के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण दिया जाना है।
शांतिकुंज के बहनों द्वारा परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी मां भगवती देवी शर्मा शांतिकुंज हरिद्वार का परिचय सफलता की कुंजी, जीवन प्रबंधन ,बुद्धि बढ़ाने के वैज्ञानिक ,उपाय मानव जीवन की गरिमा, कौन हो? हमारे आदर्श? 21वीं सदी के उज्जवल भविष्य भविष्य मे नारी की भूमिका ,व्यक्तित्व विकास के महत्वपूर्ण सूत्र, किशोरी जीवन में ब्रह्मचर्य का महत्व, मित्र बनाये लेकिन सोच समझकर ?स्वसुरक्षा, स्वावलंबन से सम्मान एवं आर्थिक सुरक्षा गृह कार्य में दक्षता कुटीर उद्योग ,सोशल मीडिया ,उपयोगिता एवं सावधानियां ,हमारी संस्कारी परंपरा, जन्मदिन बने प्रेरणा दिवस, ध्यान सेअनेक लाभ उपासना जीवन की अनिवार्यता, यज्ञ का ज्ञान विज्ञान ,सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा ,उपरोक्त प्रशिक्षण में कक्षा नवी से उच्च शिक्षित बीए बीएससी एम ए एमएससी बीटेक m.tech नर्सिंग जैसी बेटियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उक्त शिविर में नव विवाहित बहने भी अपने अभिभावक या पति की लिखित स्वीकृति से प्रशिक्षण में सम्मिलित हो सकते हैं प्रज्ञा पीठ से फार्म लेने के पश्चात अपना फोटो सहित संपूर्ण जानकारी तथा अभिभावक की लिखित स्वीकृति के साथ में फार्म 20 जनवरी के पूर्व गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी में जमा करना होगा उपरोक्त आवासीय तथा गैर आवासीय शिविर में बेटियों के आवास निवास पूजन यज्ञ भजन शल्पाहार चाय प्रज्ञा समस्त सुविधाएं गायत्री परिवार ट्रस्ट की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है ,इस पुनीत कार्य में नगरवासी भावना शील भी कन्याओं के सल्पाहार एक समय के भोजन टेंट साउंड की व्यवस्था में यथोचित सहयोग देकर, सहभागी बन सकते हैं पुण्य के भागीदार बन सकते हैं,
वैदिक कालीन ऋषिकाओं अरुंधति, अनसूया, रूपा तारा, घोषा, मदालसा सावित्री ,सीता, दमयंती महारानी ,लक्ष्मीबाई, महारानी दुर्गावती, महारानी हाडा रानी ,महारानी पन्नाधाय, जैसे महान जीवन चरित्रों के माध्यम से, शांतिकुंज की बहनों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना है इसके लिए गायत्री परिजन स्कूल कॉलेजों में प्राचार्यो से संपर्क कर कक्षा नवमी से से 12वीं तक की बेटियों को कार्यक्रम का उद्देश्य जानकारी देकर उन्हें इस शिविर में निशुल्क प्रशिक्षण के लिए इस संबंध में एक-एक घंटे की गोष्टी लेकर प्रोत्साहित किया जाएगा तथा फार्म वितरित किए जाएंगे ?जो बेटियां 20 जनवरी के पूर्व अपने फॉर्म फोटो सहित अपने आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ जमा करेंगे? तथा 25 जनवरी को शांतिकुंज हरिद्वार के बहनों की टोली गायत्री प्रज्ञापीठ सारणी पहुंचेगी तथा शाम को 3:00 बजे से 5:00 बजे तक बेटियों का पंजीयन आवास व्यवस्था परिचय पत्र भोजन आदि की व्यवस्था होगी गैर आवासीय शिविर के लिए भी फॉर्म भरे जा सकते हैं तथा प्रातः 6:00 बजे तक तैयार होकर शाम को 7:00 बजे तक प्रशिक्षण चलेगा भोजन व्यवस्था सभी की प्रज्ञा पीठ में निशुल्क रहेगी।
गैर आवासीय शिविर वाली बेटीया अपने घर जा सकेगी, लेकिन प्रज्ञा पीठ में आने-जाने की व्यवस्था गैर आवासीय शिविरार्थियों के अभिभावक करेंगे अतः जो इस शिविर से लाभान्वित होना चाहते हैं कृपया अपना फार्म पूरा भरकर समय अवधि के पूर्व गायत्री प्रज्ञा पीठ सारणी में श्री राम किशोर मालवीय जी परिव्राजक या श्री लक्ष्मीकांत माथनकर जी के पास अवश्य जमा करें।
बाहर गांव से जो बेटियां प्रशिक्षण के लिए आना चाहती है वह 10,10,5,5 के ग्रुप में अपने एक स्त्री अभिभावक के साथ में आ सकते हैं, गददो की व्यवस्था गायत्री प्रज्ञापीठ सारणी की ओर से रहेगी तथा गर्म कपड़े तथा कंबल पेन डायरी पानी की बोतल तेल साबुन कंगी आईना कपड़े अपने साथ लाना होगा।
इस कन्या कौशल शिविर में जो भी नगरवासी या भावनाशील परिजन कन्याओं के लिए स्वल्पाहार भोजन आदि के लिए सहयोग देना चाहते हैं, उन्हें सामग्री दान एवं अंशदान की गायत्री परिवार ट्रस्ट की रसीद दी जाएगी जो इनकम टैक्स 80G के अंतर्गत टैक्स में छूट मिलेगी अतः इस नगर के नगर वासी तथा आसपास के ग्रामीण भाई-बहन इस शिविर का लाभ अवश्य लेवे इस संबंध में गायत्री परिवार ट्रस्ट की आज आवश्यक मीटिंग संपन्न हुई।
जिसमें ट्रस्ट मंडल के भाई बहनो सहित कार्यकर्ता भाई-बहन उपस्थित थे यज्ञ का संचालन श्रीमती प्रमिला पानसे देवालय प्रबंधक राष्ट्रीय श्रीमती राधा चिल्हाटे तथा श्रीमती गीता मालवीय पंडिताइन गायत्री मंदिर के द्वारा संपन्न किया गया। इस अवसर पर अनेक गायत्री परिजन उपस्थित थे।