scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

एमपी नर्सिंग कॉलेज घोटाले में डीएसपी और इंस्पेक्टर समेत 10 नए आरोपी, 4 CBI अफसरों समेत 23 पर FIR

Scn News India

 ब्यूरो रिपोर्ट 

नर्सिंग कॉलेज रिश्वतखोरी केस में रोज नए नए खुलासे सामने आ रहे है। अब तक सीबीआई ने 23 लोगों को आरोपी बनाया है। मध्यप्रदेश नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच के लिए रिश्वत लेने के मामले में मंगलवार को सीबीआई ने 10 नए आरोपी घोषित किए हैं। इनमें सीबीआई के ही डीएसपी और एक इंस्पेक्टर शामिल हैं। अब मामले में 5 सीबीआई अफसरों को मिलाकर आरोपियों की संख्या कुल 23 हो गई है।

एक और सीबीआई इंस्पेक्टर, तथा DSP हुए गिरफ्तार।अफसरों की रिश्वतखोरी की बात सामने आने के बाद इस मामले की जांच के लिए टीम बढ़ गई हैं. अब दिल्ली टीम के साथ सीबीआई की 7 कोर टीमें और 3 से 4 सहायक टीमों लगातार छापेमारी कर रही हैं. ये टीमें भोपाल, इंदौर, रतलाम समेत राजस्थान के जयपुर में 31 ठिकानों पर अब तक छापेमारी कर चुकी हैं. अब तक कुल 2.33 करोड़ नकद, चार सोने के बिस्किट और 36 डिजिटल डिवाइज जब्त किए गए हैं. फिलहाल जांच जारी है। 

GTM Kit Event Inspector: