scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

केन्द्रीय मंत्री,विधायकों के साथ डीआरएम की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

  • केन्द्रीय मंत्री,विधायकों के साथ डीआरएम की बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय
  • रेल्वे यात्री सुविधाओं में होगी बढ़ोत्तरी
  • सदर रेल्वे अंडर ब्रिज निर्माण पर बनी सहमति
  • शहर के बाहर शिफ्ट होगा रेल्वे माल गोदाम

बैतूल। बैतूल जिले में रेल्वे की यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी,जिले के स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के स्टापेज,रेल्वे की लंबित माॅगों समस्याओं के निराकरण को लेकर रविवार को बैतूल कलेक्ट्रेट मे केन्द्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके की अध्यक्षता में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल,मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख,आमला विधायक डाॅ.योगेश पंडाग्रे,घोड़ाडोगरीं विधायक श्री गंगा बाई उइके की मौजूदगी में मध्यरेल नागपुर के प्रंबधक मनीष अग्रवाल के साथ हुई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय हुए। बैठक में मध्यरेल नागपुर के अफसर एवं जिले के प्रशासनिक अफसर भी शामिल हुए। केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं विधायकों की माॅग पर डीआरएम नें बैतूल सदर क्षेत्र में रेल्वे अंडर ब्रिज निर्माण और बैतूल रेल्वे स्टेशन पर स्थित मालगोदाम को शहर के बाहर शिफ्ट करनें की सहमति जताई। डीआरएम नें आश्वस्त  किया कि जल्द ही सदर अंडर ब्रिज निर्माण के लिए टेंडर जारी किए जाएगें साथ ही आगामी छः माह में मालगोदाम को शहर के बाहर शिफ्ट करनें की कार्यवाही की जाएगी।
  केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री उइके नें रामनगर से अंडर ब्रिज के लिए तथा कोसमी से एनएच तक रोड निर्माण के लिए दिए गए प्रस्ताव पर विचार करनें का आश्वासन डीआरएम द्वारा दिया गया। बैठक में बैतूल से रेल्वे को पानी दिए जानेें पर भी चर्चा हुई।
 निर्माण कार्यो में आएगी प्रगति
बैठक में केन्द्रीय राज्यमंत्री सहित चारों विधायकों द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बैतूल,मुलताई,आमला, घोड़ाडोगरी स्टेशनों में चल रहे निर्माण कार्यो की धीमी गति पर चिंता जाहिर की। डीआरएम नें आश्वस्त किया कि निर्माण कार्यो में प्रगति लाई जाएगी जिससे जल्द से जल्द यात्रियों को सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा। रेल्वे अंडर ब्रिज में बारिश के दौरान जल भराव की समस्या का निराकरण करनें का आश्वासन डीआएम द्वारा दिया गया। आमला विधायक डाॅ.पंडाग्रे द्वारा आमला में रेल्वे की 313 एकड़ भूमि पर औद्योगिक इकाई लगानें, बोरदेही में गुडस ट्रेन की लोडिंग सुविधा करनें,आमला क्षेत्र में अंडर ब्रिज निर्माण की माॅग बैठक में रखी,मुलताई विधायक द्वारा मुलताई के समीप बोरदेही मार्ग पर ओव्हर ब्रिज निर्माण की गति धीमी होनें से आ रही समस्या से अवगत कराया गया। घोड़ाडोगरी विधायक द्वारा बरबटपुर,ढोडरामोहार स्टेशनों पर ट्रेनों के स्टापेज की माॅग रखी गई। डीआरएम नें उक्त माॅगों पर यथोचित कार्यवाही का आश्वासन  दिया।
  इन ट्रेनो के स्टापेज की माॅग
केंद्रीय राज्यमंत्री डी.डी उइके के नेतृत्व में बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल,मुलताई विधायक चन्दशेखर देशमुख, आमला विधायक डाॅ.योगेश पंडाग्रे,और घोड़ाडोगरी विधायक श्रीमति गंगा बाई उइके नें डीआएम नागपुर से दो ट्रेनें बैतूल तक संचालित करवानें तथा 11 ट्रेनों का स्टापेज बैतूल,मुलताई,आमला, घोड़ाडोग़री स्टेशन पर उनकी वायबिलटी के आधार पर करनें की माॅग का प्रस्ताव दिया। जिसमें नागपुर-अमृतसर, जबलपुर-बैंगलोर, अयोध्या स्पेशल,पुरी हमसफर,निजामुददीन चैन्नई,एपी  विशाखापट्टनम,भगत सिंह कोटी,देहरादून एक्सपेस ट्रेनें शामिल है। साथ ही बरबटपुर व ढोढ़रामोहार स्टेशन पर इन्दौर-छिन्दवाड़ा पंचवेली एक्सपेस के स्टापेज की भी माॅग की ।
 नागपुर डीआएम मनीष अग्रवाल नें केन्दीय राज्यमंत्री सहित विधायकों को आश्वस्त  किया कि ट्रेनों कि स्टापेज संबंधी प्रस्तावों का परीक्षण करवाकर उच्च स्तर पर निर्णय के लिए शीघ्र ही भेजा जाएगा।

GTM Kit Event Inspector: