scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जनजातीय संवर्ग के लोकसेवा परीक्षा में उत्तीर्ण 14 विद्यार्थियों को 2.80 लाख की राशि से किया पुरस्कृत

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल -राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को सिविल सेवा के सफल परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के अंतर्गत जिला सहायक आयुक्त बैतूल द्वारा मप्र लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण बैतूल के अनुसूचित जाति वर्ग के 9 अभ्यर्थियों को 2 लाख 30 हजार रुपए की नगद राशि स्वीकृत की गई है। इनमेंं कु. प्रतिक्षा पिता श्री रविन्द्र वाईकर, प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण अंकित पिता मानिकराव वामनकर, अमरदीप पिता विजय भालेकर, दुर्गादास पिता अंबादास खातरकर, सपना पिता प्रकाश विजयकर कु.विलिना पिता रमेश खातरकर, योगेश पिता दिनेश मनोहरे एवं संघ लोक सेवा में शुभम पिता श्रीराम वाइकर शामिल है।
अनुसूचित जनजाति वर्ग के म.प्र. लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण श्री नरेन्द्र पिता हरिलाल कंगाले, राजेश पिता मुन्ना नर्रे, कु.वर्षा पिता दौलतराव उईके, योगेश पिता गुलाबसिंग धुर्वे एवं कु.मीना पिता रामसिंग काजले कुल 5 अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि 50 हजार रूपए स्वीकृत की गई है।

GTM Kit Event Inspector: