scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

नर्सिंग कॉलेजों के बाद अब बारी बीएड और डीएड काॅलेजो की -एफआईआर दर्ज

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट

नर्सिंग कॉलेजों के फर्जीवाड़े के बाद अब बारी बीएड और डीएड काॅलेजो की आ गई है। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार फर्जी दस्तावेजों के जरिये मान्यता प्राप्त कर बीएड और डीएड काॅलेज संचालित करने वाले ग्वालियर और चंबल अंचल के छह काॅलेज संचालकों पर एसडीएफ की ग्वालियर इकाई द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है।

इन काॅलेजों पर दर्ज हुआ प्रकरण
अंजुमन कालेज आफ एजुकेशन, सेंवढ़ा, दतिया
प्राशी कालेज आफ एजुकेशन मुंगावली, अशोकनगर
सिटी पब्लिक कालेज शाडौरा, अशोकनगर
मां सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय वीरपुर, श्योपुर
प्रताप कालेज आफ एजुकेशन, बड़ौदा, श्योपुर
आइडियल कालेज, बरौआ, ग्वालियर

बताया जा रहा है की इन कालेज संचालको के द्वारा फर्जी बैंक ग्यारंटी , फर्जी डायवर्शन शुल्क, फर्जी एफडीएआर, फर्जी भवन निर्माण पत्र सहित अन्य दस्तावेज फर्जी लगाए। जिन  पर धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि अब काॅलेज संचालक और फर्जीवाड़े में साथ देने वाले अधिकारियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

 

GTM Kit Event Inspector: