scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्राणेश कुमार प्राण ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

बैतूल -प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्राणेश कुमार प्राण द्वारा सोमवार को जिला जेल बैतूल का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने जेल में निरुद्ध बंदियों को दिए जाने वाले भोजन, साफ-सफाई तथा जेल परिसर का निरीक्षण कर बंदियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।
जिला जेल अधीक्षक श्री योगेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्राण द्वारा निरीक्षण के दौरान बंदियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना गया और उन्हें बंदियों को विधि सम्मत सलाह भी प्रदान की गई। जेल में बंदियों को प्रदाय किए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। साथ ही चिकित्सा, साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया गया। व्यवस्थाओं पर उन्होंने संतुष्टि प्रदान की।
2 कियोस्क मशीन स्थापित
जेल अधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्राण द्वारा जिला जेल में बंदियों के कोर्ट प्रकरण की जानकारी के लिए 02 नग कियोस्क मशीन स्थापित करवाई गई है।
इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ.महजबीन खान, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्रीमती अस्मिता संकत, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री सुरेश यादव, श्री अरुण सिंह अलावा सहित समस्त जेल स्टाफ मौजूद रहा।

GTM Kit Event Inspector: