सभी शासकीय शालाओ का समय बदला
ब्यूरो रिपोर्ट
राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अत्यधिक गर्मी को देखते हुये विद्यालय के संचालन की कुल अवधि कम किये बगैर शासकीय शालाओं के समय में परिवर्तन करने के दिये गये अधिकारों के तहत जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने जिले की सभी शासकीय शालाओं का समय सुबह 7 बजे दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है । जिला शिक्षा अधिकारी ने इस बारे में आदेश भी जारी कर दिया है । आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और 15 जून तक के लिये प्रभावी रहेगा । आदेश में कहा गया है कि इससे परीक्षाएं प्रभावित नहीं होंगी । परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय अनुसार ही होंगी ।