श्रीमंत सिंधिया जी लिखेंगे विकास की इबारत — सत्येन्द्र शर्मा
ब्यूरो रिपोर्ट
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा ने कहा कि गुना लोकसभा से श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की ऐतिहासिक पांच लाख चालीस हजार मतों से महाविजय की असली हकदार जनता जनार्दन हे जनता जनार्दन ने भरपूर आशीर्वाद देकर यह सिद्ध कर दिया कि ग्वालियर अंचल की जनता श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को अपने परिवार का सदस्य मानती हे गुना लोकसभा में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी और चहुंमुखी विकास की धारा गुना लोकसभा के साथ साथ ग्वालियर चंबल संभाग एवं पूरे प्रदेश में बहेगी।
जिला मंत्री सत्येन्द्र शर्मा ने गुना लोकसभा से श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाह जी एवं मध्यप्रदेश से सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा के विजय होने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
गुना लोकसभा से महाराज श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के 5,40,929 मतों से प्रचंड विजय होने पर टेकरी सरकार गुना के चरणों में ठोक लगाई।