क्षेत्रीय कल्याण समिति, पाथाखेड़ा द्वारा अन्तर क्षेत्रीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ
भारती भुमरकर
क्षेत्रीय कल्याण समिति, पाथाखेड़ा द्वारा अन्तर क्षेत्रीय बॉलीबाल प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारम्भ क्षेत्रीय महाप्रबंधक, पाथाखेड़ा क्षेत्र श्री लक्ष्मीकान्त महापात्र द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाथाखेड़ा में किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन 03- दिसम्बर से दि. 05-दिसंबर तक चलेगा।
समापन एवं पुरस्कार वितरण निदेशक (वित्त / कार्मिक), वेकोलि मुख्यालय नागपुर मुख्य अतिथि श्री बिक्रम घोष के करकमलों द्वारा गुरुवार, दि. 05-दिसम्बर को सायं 4.30 बजे सम्पन्न होगा।