मंत्रियों के जनसम्पर्क दौरा के लिए अनुदान राशि आवंटित
ब्यूरो रिपोर्ट
राज्य शासन ने मंत्रिगणों के जनसंपर्क भ्रमण के समय अनुदान स्वीकृत करने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 (01 अप्रैल, 2024 से 31 मार्च 2025) अवधि के लिए प्रति विधानसभा क्षेत्र को राशि 75,000 रूपये (रू. पचहत्तर हजार) के मान से 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 1,72,50,000 रूपये (एक करोड़ बहत्तर लाख पचास हजार रूपये) की राशि आवंटित की है।