scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

panna

19.5 किलो गंजे के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

Scn News India
प्रिय प्रकाश तिवारी जिला ब्यूरो 
अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) के व्यापार पर रोक लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में पन्ना पुलिस द्वारा लगातार एक के बाद एक की जा रही बड़ी कार्यवाहियाँ 
• अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) को बिक्री हेतु उड़ीसा से परिवहन कर लाने वाले 03 आरोपियों को पन्ना पुलिस ने किया गिरफ्तार
• आरोपियों के कब्जे से 19.5 किलो अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) कीमती करीब 3 लाख 90 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त 01 हीरो स्पेलेण्डर मोटर साइकिल कीमती करीब 70 हजार कुल मशरुका कीमती करीब 4 लाख 60 हजार रूपये का जप्त 
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही – पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार प्रदेश स्तर में चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद कुमार, उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेन्ज छतरपुर श्री ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा पन्ना जिले में मादक पदार्थ की खेती, भण्डारण, परिवहन एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं पन्ना जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना प्रभारियों/ चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया गया है । अभियान के अंतर्गत पन्ना पुलिस द्वारा पूर्व में भी समय समय पर मादक पदार्थ (गाँजा) की खेती, भण्डारण, परिवहन एवं बिक्री करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाहियाँ की गई है । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा जिला स्तर पर पुलिस सायबर सेल टीम को भी मादक पदार्थों की कार्यवाहियों में जानकारी एकत्रित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । इसी तारतम्य में दिनांक 20/06/24 को थाना प्रभारी शाहनगर निरीक्षक रजनी शुक्ला को पुलिस सायबर सेल पन्ना एवं मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले रंग की हीरो स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल में किसी अन्य व्यक्तियों से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ (गाँजा) लेने के उद्देश्य से पुरैना तिराहा पर खड़ा इंतजार कर रहा है ।
थाना प्रभारी शाहनगर द्वारा तत्काल उक्त सूचना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना शाहनगर में गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस सायबर सेल से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुरैना तिराहा पहुँचकर देखा गया । मौके पर एक व्यक्ति काले रंग की हीरो स्पेलेण्डर लिये खड़ा दिखा । कुछ समय पुलिस टीम द्वारा पुरैना तिराहा में इंतजार करने के पश्चात देखा गया कि कटनी तरफ से एक आटो से 02 व्यक्ति एक-एक थैला लिये उतरे और मोटरसाइकिल चालक के पास पहुँचकर उससे बातचीत करने के बाद मोटर साइकिल में सवार होकर शाहनगर तरफ आने लगे पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनो संदेहियों को घेराबंदी कर रोका जाकर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । पुलिस टीम द्वारा पूँछताछ किये जाने पर उक्त संदेहियों द्वारा अपना अपना नाम पता पुलिस टीम को बताया गया । पुलिस द्वारा संदेहियों के थैलो की तलाशी लिये जाने पर एक थैला में 10 किलो एवं दूसरे थैला में 9.5 किलो मादक पदार्थ (गाँजा)  कुल 19.5 किलो मादक (गाँजा) पाया गया । पुलिस टीम द्वारा संदेहियों से गाँजा के संबंध में पूंछताछ किये जाने पर उक्त संदेहियों द्वारा बताया गया कि हम लोगो के द्वारा उक्त मादक पदार्थ बिक्री करने के उद्देश्य से उड़ीसा तरफ से लाया गया है । पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल 19.5 किलो गाँजा कीमती करीब 03 लाख 90 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त स्पेलेण्डर मोटर साइकिल बिना नम्बर की कीमती करीब 70 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 4 लाख 60 हजार रूपये का जप्त किया गया । मामले में पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना शाहनगर में अप.क्र. 194/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है । 
गिरफ्तार आरोपी – 1. देवकरन पिता अच्छेलाल पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी टपरियन बमीठा जिला – छतरपुर
2. हरिश्चन्द्र पिता रामप्यारे पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी खैरी थाना बमीठा जिला – छतरपुर
3. दिनेश पिता रामलखन पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी कूड़न थाना बमीठा जिला – छतरपुर
जप्त सामग्री – पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल 19.5 किलो गाँजा कीमती करीब 03 लाख 90 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त स्पेलेण्डर मोटर साइकिल बिना नम्बर की कीमती करीब 70 हजार रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 4 लाख 60 हजार रूपये का जप्त किया गया है ।
सराहनीय योगदान – उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शाहनगर निरीक्षक रजनी शुक्ला, पुलिस सायबर सेल प्रभारी उनि अनिल सिंह राजपूत, उनि संतोष मसराम, सउनि अवधराज उइके, भैयामन सिंह, पुलिस सायबर सेल टीम से प्र.आर. राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी, आर. धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं थाना शाहनगर पुलिस टीम से प्र.आर. ईदुल बक्श, आर. दिनेश यादव, रविन्द्र कुमार, राकेश , विनोद डाबर का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को 10 हजार रूपये के ईनाम से पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।
GTM Kit Event Inspector: