scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

26 जिलों में मानसून की एंट्री

Scn News India
mousam 8
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में भी पहुंचा मानसून, इन इलाकों में हो सकती है झमाझम बारिश
♦️इन जिलों में मॉनसून की एंट्री👇
♦️मॉनसून सबसे पहले पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर जिलों में पहुंचा. वहीं आज अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, इंदौर, उज्जैन, देवास, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया और शहडोल जिलों में भी मॉनसून ने दस्तक दे दी है.
♦️भोपाल-इंदौर समेत मध्य प्रदेश के 26 जिलों में मानसून की एंट्री हो गई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 24 घंटे मध्यप्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
♦️ मानसून की गतिविधियां धीरे-धीरे जोर पकड़ रही हैं। भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। इस दौरान इंदौर, उज्जैन में कहीं-कहीं झमाझम वर्षा भी हो सकती है। सागर जिले के भी कुछ हिस्से में पहुंचा मॉनसून,
♦️मध्य प्रदेश के कई इलाकों में शुरू हो गया झमाझम बारिश का दौर। –
जबलपुर, हरदा जिलों में 05 सेंटीमीटर से ज्यादा वर्षा।
मप्र और आसपास के प्रांतों में पांच वेदर सिस्टम सक्रिय।
अधिकतर जिलों में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला जारी।
♦️इन इलाकों में हुई वर्षा
उधर पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हुई। इनमें जबलपुर में 54, हरदा 53.1, बुरहानपुर में 48.2, सिवनी में 47.2, खरगोन में 46, डिंडौरी में 45, छिंदवाड़ा में 42.2, बड़वानी में 42 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
इसी तरह आलीराजपुर में 41, देवास में 41, शहडोल में 40, राजगढ़ में 37, बालाघाट में 36.4, भोपाल में 33, झाबुआ में 32, मंडला में 31, नर्मदापुरम में 30.5, धार में 29.4, दतिया में 29, उज्जैन में 28.6, रायसेन में 28, गुना में 27, विदिशा में 21, भिंड में 20, शिवपुरी में 20, सीहोर में 19, देवास 18, सिंगरौली में 17.3, जबलपुर में 17.2, इंदौर में 13, सतना में 12, नरसिंहपुर में 12, , रीवा में 10, अनूपपुर में 8.2, पन्ना में 8.2, सागर जिले में आठ मिलीमीटर बारिश हुई।
♦️ पूरे प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा होने का सिलसिला बना रहेगा। विशेषकर भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। इस दौरान इंदौर, उज्जैन में कहीं-कहीं झमाझम वर्षा भी हो सकती है।
♦️ये वेदर सिस्टम सक्रिय
♦️मानसून ने इंदौर, जबलपुर, शहडोल संभाग के सभी जिलों के अलावा भोपाल, उज्जैन एवं सागर के कुछ हिस्से में मानसून ने प्रवेश कर लिया है।
♦️वर्तमान में हरियाणा, दक्षिणी छत्तीसगढ़ एवं दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग पर चक्रवात बने हैं। राजस्थान के मध्य में भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर एक द्रोणिका अरब सागर तक बनी हुई है। इसी चक्रवात से दूसरी द्रोणिका छत्तीसगढ़ तक बनी हुई है, जो मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है। महाराष्ट्र से लेकर केरल तक भी एक द्रोणिका बनी है।
♦️अलग-अलग स्थानों पर बनी इन मौसम प्रणालियों के प्रभाव से मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला बना हुआ है। विशेषकर इंदौर, उज्जैन में सोमवार-मंगलवार को रुक-रुककर झमाझम वर्षा होने का सिलसिला बना रह सकता है।
GTM Kit Event Inspector: