कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशों के परिपालन में भोपाल जिले के खनिजों के अवैध उत्खनन एंव परिवहन पर कार्यवाही कर खनिज विभाग द्वारा 28 फरवरी 2024 से 01 मार्च 2024 में अवैध परिवहन के 6 प्रकरण दर्ज किये गये जिसमें 3 डम्पर एवं 3 ट्रेक्टर ट्राली जप्त किये गये है। डम्पर क्रमांक-MP04-HE-4948 को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर एवं डम्पर क्रमांक-MP04-HE-5547 को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर थाना बिलखिरिया के अभिरक्षा में खड़ा कराया गया एवं वाहन क्रमांक- MP36-M-0617 को खनिज मुरम का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर थाना शाहपुरा में खड़ा कराया गया है, ट्रेक्टर-ट्राली क्रमांक- MP-37-ZD-4157, MP37-ZC-3274 एवं MP37-ZD-4171 को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर थाना कजलीखेड़ा की अभिरक्षा में खडा कराया गया है।
इसी प्रकार खनिज मिट्टी एवं मुरम के अवैध उत्खनन के 2 प्रकरण विभाग द्वारा दर्ज किये गये है। सभी प्रकरणों को न्यायालय कलेक्टर में प्रस्तुत किया गया है।