scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

scn news india

38 से 40 जिलों में भारी बारिश, बारिश का कहर जारी -आज 1 बजे बांध के गेट खोले जाएंगे -अलर्ट जारी

Scn News India
मध्यप्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने 38 से 40 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। कई जिलों में धीमी बारिश तो कई जिलों तेज बारिश देखने को मिली है। राजधानी भोपाल में कोलार डैम के दो गेट खोल दिए गए हैं। ऐसे ही सतपुड़ा डैम को फिर से 7 गेट खोल दिए गए है।
बैतूल जिले के सारणी स्थित सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोल दिए गए हैं। भारी बारिश के चलते डैम फुल हो गया था। डैम के गेट खुलने से तवा डैम का जलस्तर बढ़ गया है
जबलपुर में स्थित बरगी डैम भी फुल हो गया है। जिसके चलते 29 जुलाई को 1 बजे बांध के गेट खोले जाएंगे। इसके लिए शासन-प्रशासन ने लोगों को नर्मदा घाट के किनारे से दूरी बनाने की अपील की है और निचले इलाकों के लोगों को भी सावधान कर दिया गया। 
अलर्ट जारी 

रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने सोमवार 29 जुलाई की दोपहर एक बजे इसके इक्कीस में से सात जलद्वारों को औसतन 1.07 मीटर ऊंचाई तक खोला जायेगा और इनसे 35 हजार 562 क्यूसेक ( घनफुट प्रति सेकंड ) पानी की निकासी की जायेगी। परियोजना प्रशासन ने अलर्ट जारी कर बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट एवं घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने की अपील की है।

कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बांध का जलस्तर आज रविवार 28 जुलाई को शाम 6 बजे बजे 418.55 मीटर पहुँच गया है और बांध लगभग 65 प्रतिशत भर चुका है। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि वर्तमान में बांध में पानी की आवक को देखते हुये इसका जल स्तर सोमवार 29 जुलाई की सुबह 8 बजे तक 419 मीटर तक पहुँचने की संभावना है जो ऑपरेशन मैन्युल के अनुसार 31 जुलाई तक 418 मीटर के निर्धारित स्तर से ऊपर है। बरगी बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है ।

श्री सूरे ने बताया कि रविवार की शाम 6 बजे की स्थिति में बांध के जलग्रहण क्षेत्र में लगभग 2 हजार 500 घन मीटर प्रति सेकण्ड जल की आवक हो रही है। इसे देखते हुये इसके जल स्तर को नियंत्रित करने सोमवार 29 जुलाई को दोपहर 1 बजे सात जलद्वार (स्पिल-वे गेट) 1.07 मीटर औसत ऊंचाई तक खोले जायेंगे। इनसे 1 हजार 007 घन मीटर (35 हजार 562 घन फुट) प्रति सेकण्ड जल की निकासी की जायेगी। उन्होंने बताया कि बांध में वर्षा जल की आवक को देखते हुये जल निकासी की मात्रा को घटाया या बढाया भी जा सकता है ।

कार्यपालन यंत्री ने बताया कि बांध के जलद्वार खोले जाने से नर्मदा के जलस्तर में 8 से 10 फुट की बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने का अनुरोध किया है। 

GTM Kit Event Inspector: