भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गुर्जर बोले मंडियों के प्लेट फॉर्म पर गाय भैंस बांधेंगे
ब्यूरो रिपोर्ट
मध्य प्रदेश मे देखा जाए तो किसानो को बड़ी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है, हर मार से किसानो को मारा जा रहा है. महीनों से अपने बेटो की तरह फसल को पाल के बड़ा करता है, कही पानी अधिक गिरने से फसल बर्बाद हो जाती तो कही नही गिरने से हो जाती.
और इन सब से निपट के फसल बेचने जाए तो मंडियों मे बर्बाद हो जाती है
मध्य प्रदेश मे कई मंडियों मे व्यापारियों ने मंडी मे बने प्लेट फॉर्म पर अपना अड्डा जमा रखा है. जो कभी खाली नही करते और किसानो का माल बाहर बिन मौसम बरसात मे पानी मे बह जाता और खराब हो जाता पर व्यापारि अपना माल नही उठाते. अधिकारी भी उन पर कोई एक्सन नही लेते. इसी के चलते भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गुर्जर बोले अगर मंडियों मे प्लेट फर्म खाली नही किये गए तो उन पर किसानो के गाय भैंस बंधी जाएगी क्योकि आप व्यापारियों को नही बोल सकते तो हमे भी बोलने की इजाजत नही है. और आप बोल दो की हा ये प्लेट फर्म व्यापारियों के लिए है तो हम मंडियों मे माल लाना बंद कर देंगे